नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। अपने अलग स्टाइल और दमदार म्यूजिक से दुनियाभर के युवाओं को झूमने पर मजबूर करने वाले DJ Snake अब कॉन्सर्ट के जरिये भारत में भी एक बार फिर अपना जादू बिखेरने के लिए तैयार है। वैसे, फ्रांसीसी ईडीएम आर्टिस्ट DJ Snake उर्फ विलियम ग्रिगाहिन ने हमेशा से कहा है कि भारत उन पहले देशों में से एक होगा जहां वह प्रदर्शन करने के लिए वापस आएंगे। इससे पहले वह 2019 में गोवा के सनबर्न फेस्टिवल (Sunburn Festival) में परफॉर्म कर चुके है।
Comments
Post a Comment